स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की 8वीं पुण्यतिथि पर पटना में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, कुल 180 मरीजों की हुई जांच

Friday, Jul 07, 2023-03:59 PM (IST)

पटना: पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। पटना में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन पूर्वी लोहानीपुर स्थित निशा मंदिर प्रांगण में किया गया। 

मेडिकल कैंप में एशियन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की। मरीजों के चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीमें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगी रही। लोग सुबह से ही बढ़-चढ़कर मेडिकल कैंप में अपने मर्ज को लेकर पहुंचे। कैंप में सुबह से ही चहल पहल देखने को मिला।

PunjabKesari

मेडिकल कैंप में सामान्य रोगों के साथ मरीजों के ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी की भी जांच हुई। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। कैंप में कुल 180  मरीजों की जांच की गई। निःशुल्क मेडिकल कैंप को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी दिखी। लोगों ने पंजाब केसरी के समाज के प्रति सकारात्मक पहल की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static