अब लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात, गांधी सेतु के बगल में बनेगा फोरलेन पुल

Tuesday, Sep 15, 2020-05:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, महात्मा गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी. लंबा फोरलेन पुल बनने जा रहा है। इस पुल के निर्माण से आम लोगों की जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पुल का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केन्द्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री ऑनलाइन मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

बता दें कि पुल निर्माण की जिम्मेवारी कॉट्रेक्टर एसपी सिंगला को दी गई है। इसके निर्माण के लिए 2926 करोड़ रुपए लागत का प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। 79.75 करोड़ रुपए भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास व व्यवस्थापन पर खर्च किए जाएंगे। पूरे प्रोजेक्ट की लंबाई 14.5 किलोमीटर होगी, जिसमें पुल व एप्रोच रोड शामिल है। पुल के निर्माण कार्य को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static