असम की नाबालिग लड़कियों से बिहार में करवाते थे यह काम; पुलिस ने मारा छापा तो मचा हड़कंप...4 लड़कियों को कराया गया मुक्त; एक आरोपी गिरफ्तार
Friday, Sep 26, 2025-10:47 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने अमनौर एवं जलालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को छापामारी कर आर्केस्ट्रा में काम कर रही चार नाबालिग लड़की को मुक्त कराने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य प्रियंक कानूनगो से मिले पत्र के आलोक में अमनौर एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न आकेर्स्ट्रा ग्रुप में छापामारी कर असम की रहने वाली चार नाबालिग लड़की को मुक्त कराने के साथ ही असम के बगैया जिला के मनिकपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव निवासी अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अब्दुल रहीम के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।