समस्तीपुर में पुलिस के हाथ लगी सफलता, लुटेरा गिरोह के सरगना समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Sunday, Sep 26, 2021-01:36 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार की समस्तीपुर जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

सदर पुलिस उपाधीक्षक एस. एच. फाखरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की जिले के कल्याणपुर थाना के बीरसिंहपुर में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से ढ़ाई लाख रुपए की हुई लूट समेत कई आपराधिक मामलों मे पुलिस को तलाश थी।

फाखरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 32 हजार 400 रुपए, एक मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों मे सरगना सोनू कुमार, रौशन कुमार, गौतम कुमार एवं प्रवीण कुमार शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static