Tejashwi Yadav की मौजूदगी में RJD में शामिल हुए तमिलनाडु के पूर्व DGP करुणा सागर
Monday, May 08, 2023-08:49 AM (IST)

पटनाः तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने रविवार को करुणा सागर को राजद की सदस्यता दिलाई।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी हमारी पार्टी में शामिल हुए। ऐसे बुद्धिजीवी जो बिहार की सेवा करना चाहते हैं, उन लोगों को हम पार्टी में शामिल करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि इस मौके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई राजद के कई दिग्गज मौजूद रहे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।