VIDEO: ''बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल''...JDU के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला
Sunday, Dec 25, 2022-04:26 PM (IST)
बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से मौत के बाद शराबबंदी के सफलता और विफलता को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। एक बार फिर जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा कि शराबबंदी को लेकर प्रशासन पूरी तरह फेल है। शासन प्रशासन दोनों इसके लिए दोषी हैं। बिहार में 6 साल से शराबबंदी है इसके वाबजूद बॉर्डर राज्यों से शराब की खेप पहुंचती है। इसके लिए शासन प्रशासन और सरकार दोषी है।