बिहार में अपराधी बेलगामः पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, 5-6 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Wednesday, Oct 19, 2022-05:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए है कि वह आए- दिन हत्या, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके पर फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सूत्र्रों के अनुसार, मामला राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के दैली पंचायत के पूर्व मुखिया लालू धीरज सिंह रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पानी टंकी के समीप अपराधियों ने नालंदा जिले के पूर्व मुखिया लाल सिंह धीरज पर 4-5 गोलियां चला दी और मुखिया घायल होकर नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि धीरज सिंह पटना के बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैट में रहते है। बुधवार को वह अपनी गाड़ी में चालक के साथ जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार 5-6 अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की छानबीन की कर रही है। फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।