गायिका नेहा बोलीं- कैमूर के उनके गांव में कोरोना से हुई 7 लोगों की मौत, मेडिकल टीम ने कही ये बात
Sunday, May 23, 2021-08:53 PM (IST)

कैमूरः भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने दावा करते हुए कहा कि उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 50 से अधिक लोग संक्रमित हैं। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि मेडिकल टीम ने उनके दावे को खारिज कर दिया है।
दरअसल, नेहा ने अपने ट्वीट में कहा कि उनके रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत जंदाहा गांव में कोरोना से 7 मौतें हो चुकी हैं और अभी भी 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं। यहां ऑक्सीमीटर और बुखार-खांसी के प्राथमिक उपचार की दवाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। नेहा ने यह जानकारी देते हुए सहायता मांगी। वहीं उनके इस ट्वीट के बाद जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने रामगढ़ से 12 सदस्यीय मेडिकल टीम को जंदाहा भेजा। जांच के बाद मेडिकल टीम ने गांव में कोरोना संक्रमण और मौत के दावे को खारिज कर दिया। हालांकि नेहा अभी भी अपनी बात पर कायम हैं।
कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में मेरे गांव में कुल 7 मौतें हो चुकी हैं और अभी भी 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 19, 2021
यहाँ ऑक्सीमीटर और बुखार-खांसी के प्राथमिक उपचार की दवाइयाँ तक नहीं हैं.
हमारी सहायता करें.🙏
ग्राम-जन्दहां
प्रखंड-रामगढ़
भभुआ(कैमूर), बिहार@nitishkumar@yadavtejashwi
बता दें कि मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए नेहा ने कहा कि उनके गांव में 900 लोग हैं, जिनमें केवल 36 की जांच कर पूरे गांव को कोरोना मुक्त कैसे बताया जा सकता है?