VIDEO: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से छात्र की मौत
Saturday, Jan 28, 2023-06:13 PM (IST)
पटनाः पटना के गांधी मैदान के पास सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान बीते शुक्रवार की शाम फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया। वहीं, मृतक छात्र की पहचान जहानाबाद जिला के धीरज कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, सैदपुर हॉस्टल में रहने वाले छात्र नाला रोड, बाकरगंज गांधी मैदान होते हुए दीघा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन करने निकले थे। इस दौरान वे अवैध हथियार और गोली लेकर चले थे, ऐसे में रास्ते में उनके द्वारा कई जगह पर हवाई फायरिंग की गई।