साइकिल गर्ल की हत्या के अफवाह मामले में FIR दर्ज, लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित

Monday, Jul 06, 2020-12:04 PM (IST)

दरभंगाः अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा आने वाली ज्योति कुमारी की हत्या की अफवाह फैलाने के मामले में जहां एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर सहायक थाना के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी।

वहीं सोशल मीडिया पर हत्या की अफवाह का पोस्ट अपलोड करने वाले शाहीन स्वैगर 'पॉलिटिकल पोपट' के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static