Bihar News: मधेपुरा में 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Saturday, Feb 22, 2025-08:37 AM (IST)

FIR ON POLICE OFFICER IN MADHEPURA: बिहार के मधेपुरा जिले में स्थानांतरण के बाद भी अपनी जगह तैनात हुए अधिकारियों को मामलों की फाइल (केस फाइल) नहीं सौंपने के आरोप में करीब 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

‘केस फाइल' न सौंपने को लेकर मामला किया गया दर्ज
पुलिस के एक बयान में कहा, ‘‘कई मामलों में जांच अधर में लटकी हुई थी, क्योंकि तत्कालीन जांच अधिकारियों का तबादला हो गया और बार-बार याद दिलाने के बाद भी उन्होंने फाइल अपनी जगह तैनात हुए अधिकारी को नहीं सौंपी। सभी संबंधित अधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'' 

मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में ऐसे मामले पहले भी हो चुके दर्ज
बता दें कि इससे पहले इसी तरह के कारणों पर गोपालगंज जिले में पुलिस के 53 अधिकारियों और मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस के 134 अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static