Bihar Police: बिहार में हाजत में हुई युवक की मौत के मामले में थानेदार सहित 3 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, जानिए क्या बोले SP

Friday, Feb 14, 2025-11:08 AM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR filed against 3 policemen) किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह यह युवक थाने में फांसी पर लटका मिला था।

थाने की हाजत में हुई थी युवक की मौत

मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विद्यासागर के अनुसार, कांटी थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय, अवर निरीक्षक एस के सिंह और आरक्षी रघु पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कहा,‘‘मृतक शिवम झा (20) की मां रिंकू देवी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। झा की मौत के तुरंत बाद निलंबित किए गए तीन अधिकारियों पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या की धाराएं भी शामिल हैं।'' विद्यासागर ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार झा को कथित तौर पर हथियार और गोला-बारूद रखने के झूठे मामले में तीन पुलिसकर्मी तीन फरवरी को उसके घर से ले गए थे।''

प्राथमिकी में यह भी उल्लेख किया गया है कि झा के परिवार के सदस्य जब उसकी रिहाई के लिए थाना गए, तो आरोपियों ने उन्हें भगा दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में की गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा, "इस बीच, झा को थाने में के अंदर पीटा गया, जिससे युवक व्यथित हो गया और उसने आत्महत्या कर ली।'' उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। बता दें कि कांटी थाने में झा के मृत पाए जान पर आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में तोड़फोड़ की थी। भाकपा माले लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने हाल में शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी । भट्टाचार्य और राजद के तेजस्वी यादव जैसे विपक्षी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे "नीतीश कुमार सरकार के तहत बिहार में पुलिस अत्याचार का एक उदाहरण" बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static