Bihar Politics: नालंदा पहुंचे लालू ने तेजस्वी के लिए बिहार के लोगों से की अपील, जानिए राजद सुप्रीमो ने क्या कहा

Thursday, Feb 06, 2025-08:38 AM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ( Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार को बिहार के लोगों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया, ताकि उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव अगले 'मुख्यमंत्री' के रूप में अपने वादों को पूरा कर सकें। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने नालंदा जिले में एक समारोह में यह बयान दिया। यह जिला उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Bihar CM Nitish Kumar) का गृह जिला है। 

"तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाएं"

राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राजद को वोट दें ताकि तेजस्वी यादव( Tejashwi Yadav) राज्य के मुख्यमंत्री बन सकें और पार्टी के वादों को पूरा कर सकें। उनका कहना था कि तेजस्वी को राज्य और देश के हित के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। लालू ने कहा कि अगर आगामी चुनाव में राजद सत्ता में आता है, तो राज्य सरकार महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये प्रति माह भेजेगी। 

"सत्ता में आए तो युवाओं को रोजगार और नौकरी मुहैया कराएंगे"

राजद सुप्रीमो ने कहा कि इसके अलावा, राज्य के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त( 200 Unit free Electricity)  कर दी जाएगी। युवाओं को रोजगार और नौकरी मुहैया करायी जाएगी क्योंकि ‘हम जो बोलते हैं, वह करते हैं।' लालू ने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया और न ही मेरी पार्टी के कार्यकर्ता किसी के सामने झुकेंगे।" विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी "भाई-बहन योजना" शुरू करेगी, जिसके तहत सरकार महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये प्रति माह भेजेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static