Bihar Politics: 'बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर सवाल उठाकर राज्य का अपमान कर रहे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता पर भड़के सम्राट चौधरी

Thursday, Feb 06, 2025-02:44 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बिहार विधानमंडल में पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के अनुसार जो जातीय सर्वेक्षण (Ethnic survey) हुआ, उस पर सवाल उठा कर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार का अपमान कर रहे हैं।        

संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती- Samrat Chaudhary

चौधरी ने बुधवार को कहा संविधान की फर्जी कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं होती। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के राज में जातीय जनगणना (Caste Census) क्यों नहीं करायी। उन्होंने कहा कि गांधी को बिहार के जातीय सर्वेक्षण पर टिप्पणी करने से पहले बताना चाहिए कि कर्नाटक सरकार ने 2016 में 160 करोड़ रुपये खर्च कर जो जातीय जनगणना करायी, वह आठ साल बाद भी जारी क्यों नहीं हुई। कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में कब जातीय जनगणना करायेगी। तेलंगाना में जो जातीय सर्वेक्षण हुआ, उसे कांग्रेस लागू क्यों नहीं कर पायी।        

Rahul Gandhi खुद संविधान के लिए खतरा- Samrat Chaudhary

सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले राहुल गांधी खुद संविधान के लिए खतरा बन गए हैं। उन्हें बिहार की जातीय जनगणना (Caste Census) ही नहीं, देश के चुनाव आयोग, ईवीएम, संसद और विधानसभाओं के फैसले तक फर्जी लगते हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी, सोनिया गांधी और उनकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए ही नहीं, विपक्ष में आने पर भी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान जारी रखा। कर्नाटक की जातीय जनगणना यदि फर्जी नहीं है, तो राहुल गांधी उसे जारी कराने का साहस क्यों नहीं दिखाते। इस साल 15 जनवरी की तारीख तय होने के बाद किसके दबाव में जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं की गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static