पटना के गांधी मैदान थाने में 500 पुलिस अधिकारियों पर दर्ज होगा केस, जानिए क्या है मामला?
Tuesday, Feb 11, 2025-10:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_36_458812752biharpolice.jpg)
पटना के गांधी मैदान थाना में 500 पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। ये सभी पुलिस पदाधिकारी पटना में कई थानों में तैनात थे और कई केस में अनुसंधान पदाधिकारी थे, लेकिन ट्रांसफर हो जाने के बाद इन अधिकारियों ने अपने थाने के एसआई या एएसआई को केस हैंडओवर किए बिना ही पद छोड़ दिया। सोमवार को एसएसपी अवकाश कुमार ने जिले के थानेदारों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन क्राइम मीटिंग में पांच घंटे तक समीक्षा की, तब यह मामला सामने आया।
एसएसपी ने पाया कि कई मामले लंबित हैं, जिनके आईओ का ट्रांसफर हो गया है। लेकिन, संबंधित केस को थाने में किसी को हैंडओवर नहीं किया गया है। इसके लिए एसएसपी ने लिस्ट बनाकर 500 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला दर्ज हो जाने के बाद इन पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी के साथ-साथ विभाग के कार्रवाई निलंबन की भी कार्रवाई भी हो सकती है।
मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थाने में मालखाना के चार्ज में वही अफसर हैं, जिनका ट्रांसफर हो गया है। अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी चार्ज लेना नहीं चाहता। जिससे मालखाना का रख रखाव या उसमें जब्ती या निकासी का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। इसके लिए एसएसपी ने आदेश दिया है कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें या थाने के किसी पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने को कहें।