रांची में तेजप्रताप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, लॉकडाउन के नियमों का किया था उल्लंघन

8/29/2020 12:03:18 PM

 

रांची/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के खिलाफ लॉकडाउन प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रांची के अंचलाधिकारी प्रकाश कुमार की शिकायत पर चुटिया थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुमार की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उचित और पूर्व अनुमति के बिना तेजप्रताप और अन्य लोग स्टेशन रोड स्थित एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे। इसके अतिरिक्त तेजप्रताप ने 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि का भी पालन नहीं किया और बिहार लौट गए जो आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन है।

वहीं अंचलाधिकारी की शिकायत पर चुटिया थाने में थानाकांड संख्या 145/20 दिनांक 28-8-2020 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 188, 269, 270, 34 में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static