काराकाट सीट से NDA उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा- 'किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराना सर्वोच्च प्राथमिकता'

4/12/2024 5:21:30 PM

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और काराकाट लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने और बिचौलियों के कारण उनके असुरक्षित होने पर चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार और विशेष रूप से उनके निर्वाचन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है तथा धान, गेहूं और मक्का मुख्य फसलें हैं। उनका कहना था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र को बिहार का धान का कटोरा कहा जाता है। 

'किसानों के अधिकारों की रक्षा करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता' 
कुशवाहा ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की उपज के लिए बेहतर कीमत सुनिश्चित करना और उन्हें बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार ने बिचौलियों को खत्म करने और किसानों की उपज के लिए बेहतर कीमतों की गारंटी प्रदान करने तथा उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए कदम उठाए हैं।'' कुशवाहा ने कहा कि राजग सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा की शत प्रतिशत गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के गांवों और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुशवाहा ने कहा, ‘‘किसी भी कीमत पर किसानों के अधिकारों की रक्षा करना केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं अपने क्षेत्र के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत करा रहा हूं।''  

"बिहार की सभी 40 संसदीय सीट जीतेगा राजग"
कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार में अन्य पिछड़ी जाति, कुशवाहा या कोइरी समुदाय के अपना जनाधार होने का दावा करती रही है। वर्ष 2013 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बनाने वाले कुशवाहा ने 2014 का लोकसभा चुनाव राजग के घटक दल के तौर पर लड़ा था और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में बनी पहली सरकार में वह मंत्री बने थे। बाद में उन्होंने अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय कर लिया था। हालांकि, फरवरी 2023 में कुशवाहा ने जदयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा नामक अपनी पार्टी बनाई। अब उनकी पार्टी फिर से बिहार में राजग का हिस्सा है और काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। देश में प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं होने का दावा करते हुए कुशवाहा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग देश में 400 से अधिक लोकसभा सीट और बिहार की सभी 40 संसदीय सीट जीतेगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static