सारण में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज

4/14/2024 11:16:51 AM

छपरा: बिहार में सारण जिले के एक प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शनिवार को बताया कि सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा 08 अप्रैल को सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह-सह-अभिभावक मिलन समारोह आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आयोजित करने का आदेश दिया गया था।

इसी क्रम में इसुआपुर थाना क्षेत्र के के.एस. उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह(जिला परिषद शिक्षक) ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी बुलाया था, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराने और मामले की सत्यता मिलने पर इशुआपुर थाना में प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static