VIDEO: जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद बेलगाम हैं अपराधी
Thursday, Apr 25, 2024-02:33 PM (IST)
पटना: चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी पटना में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाया है। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के दावे को धता बताते हुए अपराधी लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार सत्तारूढ़ जेडीयू के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पटना के पुनपुन इलाके में इस हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुस्साए लोगों ने पटना-पुनपुन रोड जाम कर हंगामा भी किया है। पुनपुन के पैमार गांव के बेलड़ीया पुल के पास सौरभ कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर डाली। उनके एक दोस्त मुनमुन कुमार गोलीबारी में घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए पटना के कंकड़बाग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।