पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 56 हजार, विरोध करने पर मारी गोली
Wednesday, Feb 05, 2025-08:17 PM (IST)
पूर्णिया : जानकीनगर थाना क्षेत्र के हरेरामपुर के समीप बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर मवेशी व्यापारी बहादुर यादव को गोली मार दी। व्यापारी के कमर में गोली लगने से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी से 56 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। मवेशी व्यापारी की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के हनुमाननगर के निवासी बहादुर यादव के रूप में हुई है। जो घर से सिंहेश्वरहाट मवेशी खरीदने के लिए निकले थे।
इसी दौरान हरेरामपुर गांव के समीप ग्लैमर बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोककर वारदात को अंजाम दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और व्यापारी के साथियों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में पूर्णिया जीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, व्यापारी के कमर के पास गोली लगी है और ऑपरेशन के जरिए गोली निकालने की प्रक्रिया चल रही है।
घटना के संबंध में घायल व्यापारी ने बताया कि बहादुर यादव मवेशी खरीदने के लिए सुबह 7 बजे घर से निकले थे। बदमाशों ने पहले से ही घात लगाकर हमला किया और लूटपाट के दौरान गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने अपने चेहरे को ढक रखा था और एक के हाथ में पिस्टल था। उन्होंने रुपए निकालने को कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को कमर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यापारी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। उस समय पिकअप वैन में व्यापारी के साथ ड्राइवर और एक अन्य साथी भी मौजूद थे,जो गोली चलने की आवाज सुनकर भाग निकले। बदमाश व्यापारी के पास से 56 हजार रुपए लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकीनगर थाना पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।