Chhapra News: पिकअप और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर...एक की मौत, विरोध में सड़क जाम
Wednesday, Jun 28, 2023-10:57 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर अनियंत्रित पिकअप वैन से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान धनबिगहा गांव निवासी मिथलेश साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथलेश साह मकेर बाजार से वापस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान चांदनी चौक के समीप अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण मिथलेश साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
वही, इस बीच घटना से उत्तेजित राहगीरों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।