Road Accident: पति के साथ स्नातक की परीक्षा देने बाइक से जा रही थी महिला, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
Tuesday, Jul 18, 2023-02:58 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक की चपेट में आने से महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। पूरी घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के गंगुआ सुल्तानपुर गांव निवासी जयप्रकाश राम की पत्नी सोनावली (20) अपने मायके से अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर में स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से जा रही थी। इसी दौरान छपरा- मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर तेजपुरवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में सोनावली की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।