जैविक खेती के लिए किसानों को अनुदान व नि:शुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दे रही बिहार सरकार

6/13/2021 9:25:28 AM

पटनाः बिहार में जैविक खेती से जुड़े 21608 किसानों को सरकार कृषि इनपुट अनुदान और नि:शुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दे रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'बिहार में गंगा नदी के दोनों किनारे के पास के 13 जिलों को मिलाकर जैविक कॉरिडोर बनाया गया है। इस योजना में किसानों को जैविक खेती के लिए कृषि इनपुट अनुदान तथा नि:शुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दी जा रही है।' उन्होंने कहा कि अब तक 188 कृषक उत्पादक संगठनों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिसमें 21,608 किसान शामिल हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि जैविक खेती की इस योजना के कार्यान्वयन के फलस्वरूप रासायनिक उवरर्कों का प्रयोग कम होगा। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गंगा को स्वच्छ रखने के प्रयासों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static