बिहार में कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी नौकरी या विशेष पेंशन

7/26/2020 12:13:09 PM

पटनाः बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी।

कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा।

विशेष सचिव ने बताया कि पेंशन योजना के मामले में सेवानिवृत्ति की तिथि के बाद उन्हें पारिवारिक पेंशन देय होगा। नयी पेंशन योजना के मामले में उनकी वैचारिक वार्धक्य सेवानिवृत्ति की तिथि तक ही उपरोक्त विशेष पारिवारिक पेंशन देय होगा। संबंधित विभागीय सचिव विहित शर्तों की पूर्ति के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति के विचार के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static