Chhapra News: फर्जी डिग्री का खेल बेनकाब! 6 शिक्षक सस्पेंड, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Sunday, Nov 02, 2025-01:08 PM (IST)

Chhapra News: बिहार के सारण जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर नकेल कस दी है। दरअसल यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 6 शिक्षकों को संस्पेंड कर दिया।  

मिली जानकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के आलोक में मांझी प्रखंड के शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया जिसके बाद कई प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। वहीं निगरानी विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। जिन मांझी प्रखंड में पदस्थापित छह नियोजित शिक्षकों को निलंबित किया गया है वे हैं नीलम कुमार, उमेश कुमार सिंह, कुमारी प्रिया, विजय कुमार सिंह, कुमारी सोनी, रंजना कुमारी है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) निशांत किरण ने सभी आरोपित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। निलंबन के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static