48 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था बरबीघा नगर परिषद का एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, SVU ने रंगे हाथों दबोचा

Tuesday, Jan 18, 2022-05:11 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने आज शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन. एच. खान ने मंगलवार को बताया कि संवेदक शंभू कुमार ने विभाग में एक लिखित शिकायत की थी। शिकायत में संवेदक ने कहा था कि कार्यपालक पदाधिकारी उनके द्वारा कराए गए कार्य की समाप्ति के बाद भुगतान करने के एवज में 48 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद इसके सही पाए जाने पर विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कार्यपालक पदाधिकारी को उनके कार्यालय में संवेदक से बतौर रिश्वत 48 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कार्यपालक पदाधिकारी को पूछताछ के लिए यहां लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static