जहानाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े मछली व्यवसायी पर गोली मारकर हुए फरार
Wednesday, Jul 13, 2022-11:31 AM (IST)

जहानाबाद : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी आए दिन पुलिस को चकमा देकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, घटना जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के मुसहरी टोला की है। घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की हुई है जो मछली का व्यापार करता है। बताया जाता है कि गोली युवक की सीने में लगी है जो कि हार्ट को टच करते हुए बाहर निकल गई। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि राहुल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना को अंजाम किसने दिया यह बता पाना मुश्किल है।