बिहार में निलंबित थानेदार के ठिकानों पर EOU ने की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

Tuesday, Oct 26, 2021-01:55 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भ्रष्ट आचरण से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पश्चिम चंपारण जिले के डोरीगंज के तत्कालीन निलंबित थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के दो ठिकानों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक साथ छापेमारी की है।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक एन. एच. खान ने मंगलवार को छापेमारी की पुष्टि की है। निलंबित थानाध्यक्ष के मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले के पैतृक आवास पर ईओयू की अलग-अलग टीम एक साथ सुबह से ही छापेमारी करने में लगी हुई है। इनके खिलाफ ईओयू थाना में 25 अक्टूबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय से तलाशी वारंट मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस थानेदार ने अपराधियों के साथ साठगांठ कर करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति जुटाई है।

निलंबित थानाध्यक्ष के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जय गुरुदेव ऑटोमोबाइल के निकट बॉम्बे टाइल्स परिसर स्थित आवास के साथ ही पश्चिम चंपारण जिले के साथी थाना क्षेत्र के सम्होता गांव के वाडर् नंबर-14 स्थित पैतृक घर पर छापेमारी चल रही है। दोनों ही ठिकानों पर चल रही छापेमारी का नेतृत्व विभाग के पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। ईओयू के अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static