खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक के 3 ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

Monday, Feb 21, 2022-12:39 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) सरकारी पद पर रहते हुए अवैध ढंग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उपनिदेशक खान एवं भूतत्व विभाग, पटना सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर आज एक साथ छापेमारी कर रही है।

PunjabKesari

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने सोमवार को बताया कि सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर 17 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद इसी को लेकर आज अलग-अलग टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। सिन्हा के तीन ठिकानों पर एक साथ यह कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

औरंगाबाद जिले के पैतृक गांव योद्धाबिगहा, राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके में वेद नगर मुहल्ले के किराए के मकान, जहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने आय से 68.32 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो लगभग 89 लाख 88000 रुपए है। उन्होंने यह संपत्ति बालू के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण तथा गैर कानूनी व्यापार से अर्जित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static