CBI ने आयकर विभाग के उपायुक्त और CA को किया अरेस्ट; फेसलेस योजना को विफल करने मामले में लिया एक्शन

Saturday, Apr 26, 2025-01:03 PM (IST)

CBI Action: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘फेसलेस' योजना को विफल करने के आरोप में शुक्रवार को आयकर विभाग के एक उप आयुक्त विजेंद्र और उनके करीबी सहयोगी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) दिनेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। बता दें की दिनेश कुमार अग्रवाल वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। 

मामले में सीबीआई की जांच से पता चला है कि दोनों ने लंबित उच्च मूल्य के आयकर आकलन मामलों के विभिन्न करदाताओं से संपर्क किया और रिश्वत के बदले में जांच के तहत उनके मामलों में अनुकूल आदेश देने का वादा किया। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, ये आरोपी व्यक्ति इस योजना से संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे कि आकलन करने वाले अधिकारी का नाम, जांच के तहत मुद्दे आदि, लंबित बड़े-बड़े मूल्यांकन/अपील मामलों से संबंधित अन्य जानकारी को एकत्रित और प्रसारित कर रहे हैं और उसके बाद रिश्वत की रकम वसूल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को क्षेत्राधिकार वाली अदालत में पेश किया जायेगा।'' 

6 फरवरी को 18 ठिकानों पर CBI ने की थी छापेमारी

सीबीआई ने छह फरवरी को मामले के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण (बिहार), बेंगलुरु और कोट्टायम (केरल) समेत 18 स्थानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने आयकर विभाग की एक शिकायत पर प्रारंभिक जांच शुरू की थी, जिसे बाद में प्राथमिकी में बदल दिया गया, क्योंकि प्रथमदृष्टया अधिकारियों की मिलीभगत का पता चला था।


जानें क्या है ‘फेसलेस' योजना

वित्त मंत्रालय ने पारदर्शिता बढ़ाने, मानवीय हस्तक्षेप कम करने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए ‘फेसलेस' योजना शुरू की है। इस योजना को ‘फेसलेस' इसलिए कहा जाता है, क्योंकि करदाता को अपने कर का आकलन करने वाले अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी और उसे यह भी पता नहीं चलेगा कि वह अधिकारी कौन है। इससे भ्रष्टाचार कम होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static