Bihar Police का एक्शन! कुख्यात अपराधी विजय सहनी का पटना में Encounter.... पैर में लगी गोली; हत्या, बैंक डकैती जैसे कई मामलों में था वांछित
Monday, Aug 18, 2025-09:12 AM (IST)

Patna Police Encounter: बिहार पुलिस ने रविवार को पटना के आलमगंज इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनका कहना है कि आरोपी की पहचान विजय साहनी के रूप में हुई है। वह ओडिशा और बिहार में सुपारी लेकर हत्या, बैंक डकैती जैसे मामलों में वांछित था।
कुख्यात अपराधी विजय सहनी के पैर में लगी गोली
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया,‘‘विशिष्ट सूचना मिलने के बाद, आलमगंज थाने की एक टीम रविवार शाम सात बजे कसेरा रोड पहुंची, जहां साहनी छिपा हुआ था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने लगा।'' बयान में कहा गया है, ‘‘जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जांच चल रही है।