Bihar Cyber Police का एक्शन, डार्क वेब से ठगी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश
Monday, Aug 04, 2025-07:04 PM (IST)

वैशाली: वैशाली जिले के साइबर थाना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 03.08.2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों से 05 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, 06 क्रेडिट कार्ड, 02 राउटर, 05 हेडफोन, 05 आधार कार्ड, 02 माउस, 02 वोटर कार्ड एवं अन्य साइबर फ्रॉड से संबंधित सामान बरामद किए गए।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम :
1. जानीवाल अख्तर
2. सैयद मो शाब्बा अली (सज्जाद अली)
3. शेख अजीम
4. नूर आलम (शेख पाँछु)
5. मो एहसान (मो फकुरूद्दीन)
गिरफ्तार अपराधियों का साइबर फ्रॉड का तरीका:
ये अपराधी अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे। फर्जी सर्विस सेंटर के नाम पर उनके कंप्यूटर/लैपटॉप को हैक कर डार्क वेब के जरिए ठगी करते थे।
पीड़ितों को वायरस या बग अलर्ट के नाम पर डराकर लैपटॉप का एक्सेस लेते थे। फिर Virtual No (VOIP) कॉल, इंटरनेट माइक्रोफोन SIP App व Awesun App के माध्यम से रिमोट एक्सेस लेकर ठगी करते थे। मुख्य अभियुक्त बिरजू सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।