VIDEO: सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की सेना भी होता था पासवान समाज का दस्ता, संजय पासवान ने बताया दुसाधों का गौरवशाली इतिहास

Sunday, Apr 06, 2025-04:09 PM (IST)

रोहतास: पासवान समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। बाबा वीर चौहरमल जी पासवान समाज के देवपुरूष रहे हैं। बाबा चौहरमल की वीरता और ब्रह्मचर्य की शक्ति का आज भी लोग लोहा मानते हैं। इसलिए हर साल बाबा चौहरमल जी की रीति रिवाज के साथ पूजा की जाती है। रोहतास के डिहरी में बाबा वीर चौहरमल जी की सात सौ 12 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजय पासवान ने इतिहास की कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। संजय पासवान ने बताया कि बाबा चौहरमल को देवीय शक्ति प्राप्त थी। बाबा चौहरमल जी ने समाज के हित के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

RameshHanda

Related News

static