उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे नीतीश, कुछ देर बाद हो गया हादसा

Tuesday, Mar 02, 2021-02:11 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब इलेक्ट्रिक बस उद्घाटन के दिन ही विधानसभा कैंपस के साथ टकरा गई। उस बस में ही सवार होकर सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे थे। वहीं गनीमत रही कि जिस समय बस का संतुलन बिगड़ा, उस समय बस में कोई सवार नहीं था।

दरअसल, विधानसभा परिसर में ड्राइविंग के दौरान अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच देखते ही देखते बस विधानसभा की दीवार के साथ टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब बस गोलंबर से टर्न ले रही थी। हादसा होते ही पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस हादसे में विधानसभा के अंदर की गोलंबर वाली दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने पटना में इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री उसी बस से विधानसभा पहुंचे थे। उनके साथ बस में दोनों उप मुख्यमंत्री और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर भी मौजूद थे।

बता दें कि इस घटना के बाद कांग्रेस ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बस शुरू होते ही पहले दिन ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static