Road Accident: ई-रिक्शा ने 4 वर्षीय बच्ची को कुचला...मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Wednesday, Dec 06, 2023-10:40 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के अमनौर - भेल्दी पथ पर मंगलवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा से कुचल कर एक बच्ची की मौत हो गई।                    

ई-रिक्शा से कुचल कर बच्ची की मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमनौर थाना क्षेत्र के बंदे गांव के समीप ताहिर हुसैन की पुत्री नाजिया खातून (4) बिस्किट खरीद कर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान भेल्दी के तरफ से आ रहे ई-रिक्शा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में नाजिया खातून घायल हो गई। घायलावस्था में परिजन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। ग्रामीणों ने ई-रिक्शा चालक को गाड़ी सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static