Bihar Crime: शराब के नशे में धुत पिता ने की डेढ़ माह की बच्ची की हत्या, फिर घर के अंदर गड्ढे में गाड़ने का किया प्रयास
Tuesday, Jun 20, 2023-11:53 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में किशनगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार की शाम शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी डेढ़ माह की पुत्री की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, कलयुगी पिता ने बच्ची को मारने के बाद उसे घर के अंदर गड्ढे में गाड़ने की कोशिश की।
बच्ची को जमीन में पटक कर मार डाला
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि डुमरिया पंचायत के काशीबाड़ी गांव निवासी सोम टुडू नशे की हालत में अपने घर पहुंचा। इसके बाद सोम टुडू ने अपनी बच्ची को जमीन में पटक कर मार डाला। बच्ची की मां सुखी हांसदा ने बताया कि मेरे पति सोम टूड्डू ने मेरी डेढ़ महीने की बच्ची को मार दिया और घर में ही गड्ढा खोदकर दफन करने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सोम टूड्डू शराब का सेवन करता है और नशे में ही उसने अपनी बच्ची को मार डाला। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।