बक्सर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 40 लाख की विदेशी शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार
Wednesday, Sep 13, 2023-12:02 PM (IST)

बक्सर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिलों में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने कंटेनर में लदी 4000 लीटर से भी ज्यादा विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपए आंकी जा रही है। इसके साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।
करीब 40 लाख की शराब जब्त
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई बक्सर आरा हाइवे के पास की है। बताया जा रहा है कि शराब की ये बड़ी खेप राजस्थान से पटना पहुंचने वाली थी। मगर बक्सर में तस्करों के मंसूबों पर किसी ने पुलिस को सूचना देकर पानी फेर दिया और फिर बक्सर पुलिस ने बाजी मारते हुए ड्राइवर समेत शराब से भरी कंटेनर को जब्त कर लिया। इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अंसारी ने बताया कि ब्रम्हपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से शराब तस्कर पटना डिलीवरी देने जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा हाइवे पर एक छह चक्का ट्रक को रोककर जांच शुरू की तो शराब की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि ट्रक ड्राइवर की पहचान मंगला राम के रूप में की गई है। वह बारमेड राजस्थान का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मानते हुए गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर मामले के अनुसंधान में जुट गई है। ताकि उन तस्करों को भी उनके अंजामों तक पहुंचाया जा सके, जो ऐसे शराब तस्करी की बड़ी-बड़ी खेपों को बड़े ही बेखौफ अंदाज से अंजाम देने में जुटे हुए हैं।