किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा, जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा
Wednesday, Jul 26, 2023-01:16 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के 38 किलोमीटर लंबी समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 6.5 किलोमीटर लंबे किशनपुर-रामभद्रपुर रेल खंड का मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता के रेल संरक्षा आयुक्त सुवोमय मित्रा ने निरीक्षण किया।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संरक्षा आयुक्त ने विशेष ट्रेन द्वारा किशनपुर से रामभद्रपुर स्टेशन के बीच सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया। किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच इस नवनिर्मित दोहरीकृत रेल खंड के 519 करोड़ रुपए की लागत वाली 38 किलो मीटर लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण योजना का एक भाग है। इस परियोजना के तहत अब- तक 10 किलोमीटर लंबे समस्तीपुर से किशनपुर तक और करीब 9 किलोमीटर लंबे दरभंगा से थलवारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है। जिस पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रारंभ किया जा चुका है। इस अवसर पर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल समेत रेल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि समस्तीपुर रेल मंडल के रामभद्रपुर से हायाघाट और हायाघाट से थलवारा स्टेशन के बीच दोहरीकरण के शेष बचे कार्य को भी पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। शेष बचे इस परियोजना के कार्य पूरा हो जाने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन तीब्र गति से हो सकेगा।