Bihar Asha Vacancy 2025: बिहार में 27375 आशा कार्यकर्ताओं की जल्द होगी बहाली, मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान

Tuesday, Apr 29, 2025-06:10 PM (IST)

Bihar Asha Vacancy 2025: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने बताया कि राज्य में 27 हजार 375 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली शीघ्र होगी। पांडेय ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद कहा कि अगले तीन महीने के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं (ASHA Workers) का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होगा, जिसके कार्यान्वयन का जिम्मा स्थानीय मुखिया को दी जाएगी। वहीं, शहरी क्षेत्रों में होने वाले चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी।  

मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया कि आगामी तीन महीने के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार नौ आशा एवं शहरी क्षेत्रों के लिए पांच हजार 316 आशा चयनित होंगे। साथ ही एक हजार 50 आशा फैसिलिटेटर का भी चयन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया तीन माह के भीतर पूर्ण कर ली जाएगी। आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्तर पर प्राथमिक देखभाल प्रदाताओं के रूप में कार्य करती हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चयन की पूरी प्रक्रिया में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

CM नीतीश के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी- Mangal Pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मार्गदर्शन में लगातार विभागीय बहालियों की प्रक्रिया जारी है। अब तक विभिन्न पदों के लिए 35 हजार 383 पदों के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा चुके हैं। कई अन्य रिक्तियों पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर एवं आयुष चिकित्सकों सहित अन्य बहालियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static