VIDEO: तीसरे दिन का दिव्य दरबार रद्द,हनुमंत कथा के समय में भी बदलाव,Baba ने video जारी कर की यह अपील
Monday, May 15, 2023-04:52 PM (IST)
पटनाः पूरा बिहार बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रंग में रंगा नजर आ रहा है। यही वजह है कि पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा सुनने के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को बीच में ही कथा रोकनी पड़ी। दरअसल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा का आयोजन नौबतपुर के तरेत पाली मठ में किया जा रहा है। रविवार को कथा में अप्रत्याशित भीड़ होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भीड़ की वजह से आयोजकों के द्वारा 15 मई को बाबा के लगने वाले दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया गया। कथा स्थगित होने के बाद आयोजक समिति के संरक्षक अरविंद पांडेय ने कहा कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सिर्फ दिव्य दरबार कैंसिल किया गया है।