Heatwave In Bihar: बिहार में अगले दो दिन तक लू का कहर, 26 अप्रैल से आएगा मौसम में बदलाव, वज्रपात और आंधी की संभावना
Friday, Apr 25, 2025-09:13 AM (IST)

पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। बीते 5-6 दिनों से तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार और कल शनिवार तक राज्य में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन 26 अप्रैल की शाम से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच तेज आंधी और बारिश का अनुमान
मौसम विभाग पटना के मुताबिक, पूर्वी हवा के सक्रिय होने और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अगले कुछ दिनों में बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। 26 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, वज्रपात और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है।
तापमान में आ सकती है गिरावट, किसानों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से नुकसान की आशंका है। इस बदलाव के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
फिलहाल राहत नहीं, आज और कल रहेगा गर्मी का कहर
हालांकि, 26 अप्रैल की शाम से मौसम राहत देगा, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। राज्य के दक्षिणी जिलों – गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पटना और नालंदा में लू और तपिश बनी रहेगी। वहीं उत्तर बिहार के सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज और दरभंगा जैसे जिलों में भी तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ने का अनुमान है।
गया बना सबसे गर्म शहर, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार
गुरुवार को गया में लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। डेहरी और बक्सर का तापमान 42.2 डिग्री रहा। राजधानी पटना में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मोतिहारी में 41.8 डिग्री और सुपौल में 40 डिग्री तापमान रहा। किशनगंज अपेक्षाकृत ठंडा रहा, जहां पारा 34 डिग्री तक ही पहुंच पाया।