Weather Update Bihar:गया, औरंगाबाद, बक्सर में लू का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Monday, Apr 21, 2025-08:11 AM (IST)

Weather Update Bihar:बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। बीते 7 अप्रैल से गर्मी में जो राहत मिली थी, वह अब खत्म होती दिख रही है। इन दिनों राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश (Weather Update Bihar) हुई थी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। मगर अब, अगले सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
आज बारिश नहीं, तापमान में तेज उछाल की आशंका
21 अप्रैल को किसी भी जिले में बारिश (Heatwave Alert Bihar) की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से लगातार पांच दिनों तक तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
लू का खतरा दक्षिण बिहार में ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। खासकर दक्षिण बिहार के रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, गया और नवादा में लू (Bihar Heatwave Alert) चलने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि बेवजह धूप में बाहर न निकलें और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करें। उत्तर बिहार के किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और कटिहार को छोड़कर बाकी जिलों में भीषण गर्मी (Bihar Temperature Rise) देखने को मिल सकती है।
बारिश क्यों नहीं हो रही?
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य शोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में गर्त के रूप में बना हुआ है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण (Monsoon Forecast Bihar) पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक सक्रिय है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 0.9 किमी तक है। इन मौसमी कारणों की वजह से आगामी सप्ताह में बारिश की संभावना नहीं है। तापमान लगातार चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी।
रविवार से शुरू हो गया गर्मी का असर
रविवार को गया और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा (Patna Weather Today) तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि शनिवार के मुकाबले 4.2 डिग्री अधिक रहा। पटना का तापमान भी 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
राज्य का औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। कटिहार में सबसे कम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री का इजाफा देखा गया। रविवार सुबह किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और गोपालगंज में हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन इसका कोई ठंडा असर महसूस नहीं हुआ।