Bihar Weather Update: तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल
Tuesday, Apr 15, 2025-07:27 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार का मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है। राज्य में मौसम ने अचानक रुख बदलते हुए लोगों को सतर्क रहने का संकेत दे दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने 15 अप्रैल के लिए मल्टी-हैजार्ड चेतावनी (Multi-Hazard Warning) जारी की है। इसके तहत कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ठनका (Lightning Strike) की आशंका जताई गई है।
कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना (Strong Winds & Rainfall Expected)
राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व हिस्सों में हालात अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं। सोमवार को बिहार के कई जिलों में दिनभर मौसम अस्थिर बना रहा। इसकी बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम (Active Weather System over Bay of Bengal) और चक्रवातीय गतिविधियां (Cyclonic Activities) हैं, जिनका प्रभाव पूरे बिहार पर पड़ रहा है।
तेज हवा और बिजली गिरने की आशंका (Gusty Winds & Thunderstorm Warning)
राजगीर सहित मध्य बिहार के कई इलाकों में सोमवार को हवा की गति 70 किमी/घंटा तक दर्ज की गई। वहीं, दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में औसतन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश (Heavy Rainfall) और वज्रपात की घटनाएं सामने आई हैं।
रेड अलर्ट जारी (Red Alert Issued)
IMD ने 15 अप्रैल को संभावित खतरे को देखते हुए कई जिलों के लिए Red Alert जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा से भी अधिक हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे असुरक्षित स्थानों (Unsafe Zones) पर न रुकें, बिजली के खंभों (Electric Poles) और पेड़ों से दूर रहें तथा खुले मैदान में जाने से बचें।
इन जिलों में रहेगा विशेष अलर्ट (District-Wise Alert)
सोमवार दोपहर तीन बजे से पहले ही ठनका से बचाव (Lightning Safety) के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया था।
Red Alert:
नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली।
Orange Alert:
सिवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।