पटना के गांधी घाट सपरिवार पहुंचे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर, गंगा महाआरती में हुए शामिल

Sunday, Jul 09, 2023-12:27 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर पटना गांधी घाट की गंगा महाआरती प्रसिद्धि की ओर है। गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आर्शीवाद लेने के लिए लगातार संख्या बढ़ रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गंगा महाआरती में शामिल होने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार के डायरेक्टर अमित कुमार सपरिवार गांधी घाट पहुंचे।

PunjabKesari

अमित कुमार ने सपरिवार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया तथा गंगा आरती में शामिल होकर सुख शांति का कामना की। गंगा महाआरती के मुख्य पुजारी पंडित चिंटू बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया। उसके बाद गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा महाआरती के संचालक कुमार मयंक, आशुतोष राजन, राजप्रकाश ने अमित कुमार का स्वागत किया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि गंगा महाआरती का आयोजन पटना के गांधी घाट पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के द्वारा वर्ष 2011 से प्रत्येक शनिवार और रविवार को किया जाता है। जिसमें हज़ारो की संख्या में लोग पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों से शामिल होते हैं। गंगा महाआरती के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के प्रबंध किए जाते हैं। नदी में एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की जाती है। साथ ही घाट पर स्थानीय पुलिस की भी नियुक्ति होती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static