विधायक जी की Engagement Ring से गायब हुआ हीरा, लाख खोजने के बाद भी नहीं पता चल सका

Tuesday, Jun 28, 2022-07:14 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा में राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद उस समय निराश हो गए, जब उनकी बेहद कीमती इंगेजमेंट रिंग का हीरा गायब हो गया। दरअसल, मंगलवार को राजद विधायक विपक्ष के सदस्योंं के साथ अग्निपथ स्कीम के विरोध में शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान उनकी इंगेजमेंट रिंग का हीरा गायब हो गया। वहीं काफी खोजबीन के बाद भी हीरा नहीं मिल सका।

बिहार विधानसभा में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है। इस विरोध में विपक्ष के विधायकों के साथ गोपालगंज जिला से राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद भी ताली बजा रहे थे। ताली बजाते समय विधायक जी की अंगूठी से हीरा निकलकर कहीं गिर गया। कीमती हीरे की अंगूठी से लाखों का हीरा गायब होने से विधायक परेशान हो गए। उनके करीबी विधायकों और दोस्तों ने गुम हुए हीरे को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन किसी के हाथ भी वह हीरा नहीं लगा।

बता दें कि सभी लोगों ने कभी मेज के नीचे तो कभी फर्श पर लगे कालीन में देखा। इतना ही नहीं अंत में सुरक्षाकर्मियों और चपरासी को भी हीरा खोजने में लगाया लेकिन हीरा कहीं नहीं मिला। हीरा नहीं मिलने से प्रेमशंकर काफी मायूस हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static