Hardik Pandya: हाथों में फौलाद की ताकत और गजब का Confidence, Shot लगाने के बाद मुड़ के भी नहीं देखता है ये सुपर हीरो

Thursday, Dec 11, 2025-12:10 PM (IST)

पटना (विकास कुमार): अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। पांड्या के हाथों में फौलाद की ताकत नजर आती है। अगर गेंद उनके बल्ले पर आ गई तो उसका बाउंड्री पार जाना तय होता है। हार्दिक पांड्या में गजब का आत्मविश्वास है। जब क्रीज में चहलकदमी करते हुए हार्दिक पांड्या अपना ‘No look shot’ खेलते हैं, तो करोड़ों दर्शकों के मुंह से वाह निकलती है लेकिन विरोधी खेमे में सन्नाटा छा जाता है। 


PunjabKesari


South Africa के खिलाफ लंबे समय बाद Hardik Pandya, Indian cricket team में लौटे तो उनके प्रदर्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, लेकिन पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को हराने में सबसे अहम भूमिका निभाई। 

PunjabKesari


हार्दिक पांड्या की बैटिंग ने साउथ अफ्रीका को हराया 

जब पांड्या खेलने क्रीज पर आए थे तब Team India मुश्किलों में नजर आ रही थी, तब उन्होंने नाबाद अर्धशतक मार कर भारत को छह विकेट पर 175 रन के Score तक पहुंचा दिया। पांड्या जब बैटिंग करने मैदान में उतरे थे तब भारत ने 11.4 ओवर में महज 78 रन के स्कोर पर 4 अहम विकेट गंवा दिया था। कटक के बाराबती स्टेडियम में अकेले हार्दिक पांड्या ने धुआंधार बल्लेबाजी कर पूरी महफिल लूट ली। उन्होंने 210 से ज्यादा के Strike रेट से 59 रन बनाए थे। पांड्या ने 6 चौके और 4 दर्शनीय छक्के भी लगाए थे। यह हार्दिक पांड्या की धुआंधार बैटिंग का ही नतीजा था कि Team India का स्कोर 175 रनों तक पहुंच गया। Hardik Pandya ने खतरनाक बल्लेबाज David Miller का विकेट भी निकाला। टी 20  प्रारूप में पांड्या ने 12 पारियों में David Miller का 6 बार विकेट निकाल चुके हैं। Hardik Pandya ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अपना नाम शुमार करा लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांड्या चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं,जबकि Rohit Sharma 205 छक्के लगाकर सबसे ऊपर हैं। 


हार्दिक पांड्या का बैटिंग में प्रदर्शन 

फॉर्मेट मैच रन  
टेस्ट           11   532 
वन डे      94 1904
T20Is   121 1919    
T20s 311     5769


हार्दिक पांड्या का बॉलिंग में प्रदर्शन

फॉर्मेट  मैच रन  
टेस्ट 11   17
वन डे   94   91
T20Is 121   99  
T20s         311  211


वहीं IPL में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से खेल चुके हैं। कुल 152 मैच खेल कर पांड्या ने इस फॉर्मेट में 2492 रन बनाए हैं, वहीं उन्होंने 78 विकेट भी लिया है।
 PunjabKesari

हार्दिक पांड्या कहते हैं कि, ‘मैं मीठी बाते नहीं करता, खेल ही मेरी असली पहचान है’। वाकई में हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static