बिहार के पूर्व DGP ने जारी किया वीडियो, शादी रोकने वाले त्रिपुरा के DM पर निकाली भड़ास

Saturday, May 29, 2021-05:08 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में उन्होंने शादी रोकने वाले त्रिपुरा की राजधानी अगरतला वेस्ट के डीएम रहे शैलेश कुमार यादव पर अपनी भड़ास निकाली है। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या ऐसे पदाधिकारी को सरकारी सेवा में रहना चाहिए?

गुप्तेश्वर पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'हाय रे कलेक्टर हाय रे कोरोना, क्या-क्या देखा इस कोरोना के समय में। महामारी का समय है। चारों तरफ तांडव हो रहा है। देश के कोने-कोने में लोग मर रहे हैं। डॉक्टर मर रहे हैं, पुलिस वाले मर रहे हैं, आम लोग मर रहे हैं। चारों तरफ तबाही है, ऐसी स्थिति में एक कलेक्टर शादी के फंक्शन में जाकर दूल्हे और दुल्हन हो बेइज्जत कर रहा है। पंडित को पीट रहा है। समधी-समधन, अतिथियों को फटकार रहा है। सत्ता के मद में चूर होकर कोई अधिकारी आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है तो हमें सोचना चाहिए कि ये हमारा कैसा लोकतंत्र है? ऐसे पदाधिकारी को क्या सरकारी सेवा में रहना चाहिए?'

वहीं पूर्व डीजीपी ने आगे कहा कि यह सब देखने के बाद मुझे बहुत कष्ट हुआ है। बहुत दुख के साथ यह वीडियो जारी कर रहा हूं। लेकिन, एक बात की खुशी है कि यूथ ऑफ बिहार के नाम से एक टीम इस महामारी में लोगों की सेवा कर रही है। टीम में बिहार के बेटे-बेटियां, पत्रकार, समाजसेवी शामिल हैं। वे बगैर किसी नाटक-नौटंकी और प्रचार के सेवा कर रहे हैं। दवा पहुंचाना, एंबुलेंस की सुविधा, अस्पताल में बेड उपलब्ध करवाना हो या जहां जिस तरह की सुविधा चाहिए उसे यूथ ऑफ बिहार की टीम पहुंचा रही है। यह सराहनीय है। मुझे इस बात का गौरव है कि मैं भी इस टीम का सदस्य हूं। मैं कुछ करता नहीं हूं, सिर्फ उनका मनोबल बढ़ाता हूं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकते हुए देखा गया, जो कि पैलेस कम्पाउंड के नॉर्थ गेट पर एक मैरिज हॉल थी। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखाई दिए। मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static