Khelo India 2025: गया तैयार खेलो इंडिया के लिए ! DM ने संभाली कमान, जारी किए निर्देश
Friday, Apr 25, 2025-10:06 PM (IST)

गया: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर गया जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बिपार्ड सभागार में सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
तीन से 15 मई तक यहां बिपार्ड और आईआईएम के दो प्रमुख स्थानों पर सात प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मलखंब, कालारिपायत्तु, योगासन, गटका, खो-खो, टैंग-टा और स्विमिंग शामिल हैं। इस दौरान लगभग 2200 खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी हिस्सा लेंगे। गया के साथ-साथ कुल पांच जिलों में यह आयोजन होगा।
तैयारी के तहत गया कलेक्ट्रेट, बिपार्ड और आईआईएम में तीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं, जहां तीन पालियों में पदाधिकारी और कर्मी तैनात रहेंगे। इन नियंत्रण कक्षों में पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर, सफाई, परिवहन सहित सभी आवश्यक विभागों के कर्मी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। नियंत्रण कक्ष 27 अप्रैल तक पूर्ण रूप से चालू कर दिए जाएंगे।
खिलाड़ियों के आवास के लिए बिपार्ड और आईआईएम में 13 से 15 हॉस्टल चिन्हित किए गए हैं, जहां हर हॉस्टल पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवास, भोजन, सफाई, और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों, प्लंबर, बिजली मिस्त्री, और हाउसकीपिंग स्टाफ की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। रोजाना बेड शीट, तकिया खोल बदलने और शौचालय की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बिपार्ड में तीन बार गंगा जल की आपूर्ति भी की जाएगी।
सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक को दर्शकों के लिए पार्किंग, ड्रॉप गेट और सुरक्षा जांच बिंदु चिन्हित करने का काम सौंपा गया है। जिला परिवहन अधिकारी को पर्याप्त वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के आवागमन के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया है। इसके अलावा, भोजन की गुणवत्ता और कैटरिंग मेनू को फिक्स रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है और इससे राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में देश भर से हजारों खिलाड़ी, अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ भाग लेंगे, जो इसे भारत के सबसे बड़े युवा खेल आयोजनों में से एक बनाता है।
इस प्रकार, गया में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यापक तैयारियां और दिए जा रहे निर्देश इस राष्ट्रीय स्तर के खेल महाकुंभ को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे, जिससे बिहार की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्य बिंदु:
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 3 से 15 मई तक गया के बिपार्ड और आईआईएम में आयोजित होंगे
- सात प्रकार के खेल, लगभग 2200 खिलाड़ी भाग लेंगे
- तीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए, तीन पालियों में कर्मी तैनात
- 13 से 15 हॉस्टल में खिलाड़ियों का आवास, नोडल अधिकारी नियुक्त
- सुरक्षा, ट्रैफिक, पार्किंग और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
- बिहार सरकार और जिला प्रशासन की कड़ी तैयारियां
- प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन, बिहार में पहली बार आयोजन