पटना में BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 5 सूत्री मांगों को लेकर जमकर की नारेबाजी

Monday, Nov 28, 2022-05:11 PM (IST)

पटनाः 67वीं बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को फिर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के सामने जुटे और 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारे लगाए।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांगे इस प्रकार हैं-

पहली मांग- 8 से 9 प्रश्नों को सही उत्तर दें और पूर्ण परीक्षा फल फिर से जारी करें।
दूसरी मांग- ‘E’ विकल्प को हटाया जाए।
तीसरी मांग- 10000 रिजल्ट कट ऑफ मार्क कम करके दिया जाए।
चौथी मांग- सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाए।
पांचवी मांग- 67वीं में मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाए। 

PunjabKesari

बता दें कि जब से 67वीं बीपीएससी प्रिलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया है तब से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में धांधली हुई है, इसलिए फिर से रिजल्ट जारी किया जाए। इसके साथ ही पेपर लीक को लेकर सीबीआई जांच की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static