सुपौल में 3 दिनों से हो रही पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीणों में दहशत

Thursday, Mar 31, 2022-05:23 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल में दर्जनों बत्तखों, कौवे और मुर्गियों की तड़प-तड़प कर मौत हो रही है। वहीं बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से सदर थाना क्षेत्र के पीपरा खुर्द स्थित छपकाही गांव के लोग दहशत में है। हालांकि वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

ग्रामीणों के अनुसार, बीते 3 दिनों से दर्जनों बत्तख और मुर्गियों की मौत हो रही है। वहीं कई कौवों को तड़पते हुए पेड़ से नीचे गिरते देखा गया है। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया गया लेकिन वो भी मुर्गियों को नहीं बचा सके। पशु चिकित्सक भी मानते हैं कि ये सारे लक्षण बर्ड फ्लू के हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि गांव में 30 से अधिक मुर्गियों और दर्जन भर बत्तख की तड़प-तड़प कर मौत हुई है। ये पहली दफा है कि सुपौल जिले में इस कदर पक्षियों की मौत हो रही है। आपको बता दें कि जिले में मुर्गी पालन और अंडे का व्यवसाय बड़े पैमाने पर किया जाता है। इस जिले से कई जगहों पर अंडे की डिमांड भी पूरी की जाती है। ऐसे में बर्ड फ्लू की आशंका से इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी इसकी जद में आ सकते है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static